शिमला-08 मई. शिमला शहर में लावारिस कुत्तों सहित बंदरों व लंगूरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहरवासी बंदरों कुत्तों के आतंक से तो पहले ही परेशान हैं अब शहर में लंगूरों का आतंक भी बढ़ गया है। वीरवार को शहर के मज्याठ वार्ड में सुबह रेल लाइन से पैदल घर जा रहे व्यक्ति पर लंगूर ने हमला कर दिया। इससे व्यक्ति के बाजू पर पड़े गहरे घाव हो गए हैं।स्थानीय पार्षद अनीता शर्मा ने कहा कि पहले भी नगर निगम और वन विभाग को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन इलाके में बंदरों-लंगूरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। बार-बार कहने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नगर निगम के की ओर से नहीं की गई। जिला आयुक्त को भी ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्रवाही नहीं की गई।