शिमला-01 मई. राजधानी शिमला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शिमला के कैथू क्षेत्र में एक युवक अपने कमरे में मृत मिला है। मृतक युवक की पहचान गोकुल डोगरा पुत्र सुभाष डोगरा निवासी लतियान खास तहसील हारचकियां जिला कांगड़ा का रहने वाले के रूप में हुई है।
सूचना के अनुसार मृतक गोकुल शिमला में एकाउंटेंट का काम करता था और कैथू के चुंगीखाना क्षेत्र में रहता था। दो दिन से उसके परिजन उसे कॉल कर रहे थे लेकिन वह का फोन नहीं उठा रहा था। इसको देखते हुए गोकुल के भाई ने मकान मालिक से संपर्क किया और उन्हें इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद मकान मालिक जाठियादेवी से मौके पर पहुंचा। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। किसी अनहोनी का शक होने पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
उधर,सूचना मिलते ही लक्कड़ बाजार चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मकान मालिक की मौजूदगी में खिड़की तोड़कर भीतर दाखिल हुई। यहां युवक अचेत अवस्था में विस्तर के पास फर्श पर पड़ा था। इसे IGMC ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया