शिमला-11 नवंबर. जिला के देहा पुलिस थाना के अंतर्गत अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां दो लोगो को 40 पेटी ऊना नंम्बर 1 व देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस की टीम हलीधार ,चंबी में गश्त पर थी। पुलिस टीम जब गश्त से वापिस देहा की तरफ लौट रही थी तो इस दौरान उन्हें हलीधार के समीप तिरपाल से ढकी हिमाचल नंम्बर HP63 B9193 पिकअप गाड़ी मिली । पुलिस टीम ने पिकअप को चैकिंग के लिए रोका ।इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से 40 पेटियां शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि इसमें 38 पेटी पर संतरा नंबर 1 मार्का की और 2 पेटी पर देशी शराब का मार्का था। इस दौरान गाड़ी में दो लोग बैठे हुए थे।।पुलिस ने दोनों से पूछताछ की । लेकिन पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नही दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नरेश कुमार निवासी जराना , पीओ जिकनीपुल तह चौपाल व विजेश्वर कुमार निवासी विजौर, पीओ देवत तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।