शिमला-09 नवंबर. शिमला में पुलिस को चकमा देकर पुलिस की गिरफ्त से एक बार फिर कैदी भागने में कामयाब हो गया है। जानकारी के मुताबिक कैदी को आदर्श जेल कंडा से आईजीएमसी अस्पताल को उपचार के लिए लाया गया था। इस दौरान IGMC से चेकअप के बाद वापिस ले जाते समय कैदी हीरानगर के पास बस से उतरकर फरार हो गया। पुलिस,कैदी की तलाश में जगह-जगह नाके लगाए हुए है और उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार कैदी सुंदर सिंह पुत्र चेतराम निवासी तहसील जुब्बल जिला शिमला को शुक्रवार को इलाज के लिए कंडा जेल से आईजीएमसी शिमला लाया गया था। चैकअप करवाने के बाद उसे 2 पुलिस कर्मी वापस कंडा जेल ले जा रहे थे। इसे HRTC की बस (एचपी 63-9790) में ले जाया जा रहा था। हीरानगर पैट्रोल पंप के पास बस से उतरकर यह कैदी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी कंडा जेल से एक कैदी को आईजीएमसी अस्पताल शिमला उपचार के लिए लाए थे और वापसी में तवी मोड़ के समीप से वह आरोपी भी भागने में फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे चन्द घंटों के भीतर दोबारा गिरफ्तार किया था।