शिमला-22 नवंबर.देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी देर शाम शिमला पहुंची हैं. सोनिया गांधी सड़क मार्ग से शिमला के छराबड़ा स्थित प्रियंका गांधी के निजी आवास पहुंची हैं. सोनिया गांधी दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम पर नजर रखेंगी. सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि सोनिया गांधी पहले राहुल गांधी और सीएम सुक्खू के साथ आने वाली थीं लेकिन कार्यक्रम में बदलाव होने के चलते सोनिया गांधी अकेले ही शिमला पहुंची हैं. इसके अलावा राहुल और प्रियंका गांधी कल ही शिमला पहुंचेगे. सूत्र बता रहे यदि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव परिणाम के रुझान कांग्रेस के पक्ष में आता है तो इन दोनों के कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है यदि कांग्रेस के विपरीत रहे तो यह दोनों नेता शिमला का रुख करेंगे.सूत्र के मुताबिक राहुल गांधी कल यानी शनिवार को शिमला आएंगे जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को शिमला आएंगी और एक सप्ताह तक शिमला में ही रुकेंगी.शिमला में रुकने के बाद प्रियंका वायनाड जा सकती हैं.
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम यदि कांग्रेस के विपरीत रहते हैं तो हिमाचल की राजनीति में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व प्रदेश के मुखिया पर भी बड़ा निर्णय ले सकता है.