शिमला-06 अक्टूबर. राजधानी शिमला के बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी होटल में कश्मीर से आए दो समुदाय विशेष के लोगों पर होटल में गौ मांस पकाकर खाने के आरोप लगे हैं। घटना 2 अक्टूबर की बताई जा रही। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति लिफाफे लेकर रसोई की तरफ जाता नजर आ रहा है,लेकिन उससे ये बात पुष्ट नहीं हो रही है कि ये गौ मांस ही है। कहा जा रहा है कि शनिवार रात होटल में काम करने वाले हिन्दू युवाओं को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध जताया जिसमें उनकी हाथापाई भी हुई। आरोप है कि उसके बाद होटल मालिक ने मामले को दबाने के लिए आरोपी युवकों को गौशाला में ले जाकर उनसे गौ माता से माफी मंगवाई है और उसके बाद उन्हें शिमला से रातो.रात भगा दिया। हालांकि, आज मौके पर पहुंची पुलिस ने इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आज सदर थाना पुलिस ने होटल पर पहुंच कर तथ्यों की जांच की है और शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से बर्तन और फ्रिज की ट्रे कब्जे में ली जिसमें कहा जा रहा है कि मांस को रखा और पकाया गया था।
हालांकि एसएचओ सदर शिमला धर्म सैन नेगी ने कहा कि कुछ लोगों ने थाने शिकायत दी है कि होटल में कश्मीर से आए विशेष समुदाय के दो लोगों ने गौ मांस पका कर खाया है जिस पर पुलिस जांच कर रही है। मौके से कोई गौ मांस बरामद नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि कुछ आचार जैसा मोटा मांस लाया गया था लेकिन वह गौ मांस था या किसी और चीज का मांस था इसकी इनकी जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है ताकी शहर में कोई इस तरह की अफवाह फैला कर माहौल खराब न करें।
हिंदू जागरण मंच के पूर्व अध्यक्ष कमल गौतम ने कहा है कि हम उन हिन्दू युवाओं को साधुवाद देते हैं जिन्होंने अपनी नौकरी की परवाह ना करते हुए अपने धर्म के लिए मजबूती से खड़े हुए। हिमाचल में ऐसे सनातन विरोधी कृत्यों और करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। हमारे पास साक्ष्य भी हैं और तथ्य भी हैं। मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करे और पता लगाए की गौ मांस कहां से आया। कहा जा रहा है कि आरोपी इसी निजी होटल को लीज पर पार्टनरशिप में पिछले चार वर्षो से चला रहा था लेकिन अब गौ मांस खाने के आरोपों के बाद से शिमला (Shimla) से गायब हो गया है।