शिमला-15 अक्टूबर. राजधानी शिमला के टिंबर हाउस में सिलेंडर चोरी का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति भरा हुआ सिलेंडर कंधे पर उठाकर अपनी ऑल्टो कार में लेकर फरार हो गया है। घटना CCTV में कैद हो गई है हालांकि चोर पहचाना नहीं जा रहा है। हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे की है जब एक खान भरे हुए सिलेंडर को लोगों के घर द्वार पहुंचाने गया तो उसने पांच सिलेंडर यस बैंक के सामने रखे तो जैसे ही खान सिलेंडर छोड़ने गया तो वहां एक शख्स ने रखे सिलेंडर पहले देखे और उसमें एक भरे हुए सिलेंडर को अपने कंधे में उठाकर भाग निकला जिसकी सारी करतूत CCTV में कैद हो गई। सिलेंडर उठाकर यही शख्स अपनी ऑल्टो गाड़ी से फरार हो गया। हालांकि उसका चेहरा और ऑल्टो कार का नम्बर CCTV में स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। लेकिन पुलिस ने खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और चोर व्यक्ति की तलाश कर रही है।