शिमला-08 नवंबर. शिमला सदर पुलिस ने कृष्णानगर में एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल कमल क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीपीडब्ल्यूडी पार्किंग के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक को देखा। शक के आधार पर उसकी तलाशी लेने पर उससे 3.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान ललित के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।