शिमला-14 अगस्त. प्रदेश कृषि और बागवानी विवि में वीसी नियुक्ति को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और राजभवन में टकराव की स्थिति बन गई है। बीते दिनों राज्य सरकार ने राजभवन सचिवालय की ओर से कृषि और बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त करने के लिए जारी विज्ञापन नोटिस को रद्द कर दिया था। राजभवन की ओर से 12 अगस्त तक दोनों विश्वविद्यालय में कुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब गुरुवार को राजभवन की ओर से आवेदन करने की तारीख को 18 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
राजभवन सचिवालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को सूचित किया कि चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विष्वविद्यालय पालमपुर तथा डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विष्वविद्यालय नौणी के कुलपति पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की जो अंतिम तिथि पूर्व में 12 अगस्त शाम 5:00 बजे तक निर्धारित थी, उसे जनहित में बढ़ाकर अब 18 अगस्त तक कर दिया गया है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी पूर्व में 22 जुलाई को अधिसूचित निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह प्रारूप राजभवन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।