शिमला-04 जनवरी. नए साल में प्रदेश सरकार ने दो कांग्रेसी नेताओं को बड़ा तोहफा दिया है। नया साल शुरू होते ही प्रदेश सरकार में निगम बोर्डों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के निदेशक के तौर पर दो नियुक्ति की है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की है। सरकार ने सराहन बुशैहर से विकेश चौहान और और शिलाई से रमेश देसाइक को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने दोनों कांग्रेसी नेताओं को हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के गैर सरकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति प्रदान की है। बता दें कि विकेश चौहान पुत्र देवी दास, गांव सराहन, तहसील रामपुर, जिला शिमला और रमेश देसाईक, गांव व डाकघर शिलाई, जिला सिरमौर को मनोनीत किया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार के एक दर्जन से ज्यादा बोर्ड, निगम और अन्य उपक्रमों में अध्यक्षों-उपाध्यक्षों के पद खाली चल रहे हैं। इनमें से कई पद भरे जा रहे हैं। ऐसे ही हिमफेड, मिल्कफेड, कामगार कल्याण बोर्ड, गुड़िया सक्षम बोर्ड, चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल, मार्केटिंग बोर्ड, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, खादी बोर्ड, वूल फेडरेशन, एचआरटीसी, आपदा प्रबंधन बोर्ड आदि में पद भरे जाने हैं। राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के पद को भी अभी तक नहीं भरा गया है। पिछली सरकारों में ताजपोशियां की गई थीं, मगर वर्तमान सरकार के दो वर्ष बीतने जा रहे हैं, मगर अभी तक इस पद को रिक्त रखा गया है।