शिमला-28 जनवरी. जिला शिमला में आए दिनों धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में रोहड़ू के व्यापारी यजविंदर सिंह ने 3 व्यापारियों पर 16 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने यजविंदर सिंह फ्रूट नाम से रोहड़ू की मेहंदली फल मंडी में कंपनी खोल रखी है. यहां पर 2022-23 में गोरखपुर के राम बिहार के परवेज आलम और बनारस के दीपक यादव ने उनसे सेब खरीदे थे. मगर आज तक उनकी पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया. वह कई बार उत्तर प्रदेश के व्यापारियों से पेमेंट की मांग कर चुके हैं. मगर हर बार भुगतान नहीं किया जा रहा और अब मार देने की धमकियां दी जा रही हैं.शिकायतकर्ता के मुताबिक राम नवी फल मंडी गोरखपुर में दुकान नंबर बी-18 पर व्यापार करते हैं, जबकि परवेज आलम बिहार के खमेरिया में वॉर्ड नंबर-52 के निवासी हैं. दीपक यादव बनारस में एसबी फ्रूट कंपनी के मालिक हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए कहा अभी मामले में जांच की जा रही है.