शिमला-30 अक्टूबर. शिमला के रोहडू चिडग़ांव क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां बोलेरो जीप के खाई में लुढ़कने से एक व्यक्ति की मौत जबकि चालक सहित पांच अन्य घायल हुए हैं। मृतक की पहचान सोलन निवासी पुनीत शांडिल के रूप में हुई है। हादसा बीती देर रात जांगलिख नामक स्थान पर हुआ है। चौपाल निवासी मुकेश ने पुलिस में शिकायत दी कि 29 अक्टूबर को वह पुनीत शांडिल के साथ अपने वाहन में शिमला से जंगलिख की ओर जा रहे थे। जांगलिख पुल के पास उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में लगा कर बोलेरो कैम्पर (HP 10C-0880) में लिफ्ट ली। बोलेरो को जांगलिख निवासी हेमराज चला रहा था। बोलेरो में छह लोग सवार थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह और पुनीत बोलेरो के पिछले हिस्से में बैठे थे। रात करीब 11 बजे मोड़ पर चालक की लापरवाही से बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पुनीत शांडिल की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल पांच लोगों का संदासू अस्पताल में उपचार चल रहा है और सभी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है