शिमला-05 नवंबर. शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में एक निजी होटल के बाथरूम से एक व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति यहां एक पुरुष और महिला के साथ आया था- जो कि मौके से फरार हो गए हैं। हुआं यू की होटल मैनेजर सोमवार देर शाम गेस्ट द्वारा खाली किए कमरों की चेकिंग कर रहा था। इस दौरान उसने एक बाथरूम में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में पाया गया कि व्यक्ति बीती 31 अक्टूबर, दिवाली की रात को एक पुरुष और महिला के साथ होटल में आया था, जो कि अब मौके से फरार हैं।
पुलिस टीम द्वारा मैनेजर के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के MGMSC खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा होटल और आसपास लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं। साथ ही व्यक्ति के साथ होटल में ठहरे महिला और पुरुष की तलाश भी की जा रही है।