Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeक्राइमBreaking: रामपुर में शराब ठेके पर सेल्समैन पर युवकों ने की हवाई...

Breaking: रामपुर में शराब ठेके पर सेल्समैन पर युवकों ने की हवाई फ़ायर

शिमला-27 अक्टूबर. शिमला के रामपुर बुशैहर में बदमाशों ने आधी रात को शराब ठेके में तोड़फोड़ कर सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से हवाई फायर किए। शराब के पैसे मांगने पर बदमाशों ने की ये हरकत की। हमलावरों पर सेल्समैन को धमकाने का भी आरोप है। सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

बाहली के सेल्समैन गुड्डू राम जेलटा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे चार-पांच व्यक्ति उसकी वाइन शॉप पर आए, जब वह अपने कमरे में सो रहा था, हमलावरों ने उसकी खिड़की खटखटाई। जब उसने खिड़की खोली तो रफ़ी, मृदुल, राहुल वर्मा व एक अन्य युवक मौजूद था। तभी रफी के पास एक 12 बोर की बंदूक थी और उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें वीआईपी मार्का की तीन शराब की बोतलें और छह बीयर दो। जब उसने उनसे पैसे मांगे तो रफ़ी ने हवा में गोली चलाई और मुझे मारने की धमकी दी। हमलावरों ने एक कांच की बोतल भी तोड़ दी और वाइन शॉप में पत्थर बरसाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img