शिमला-03 सितंबर. रामपुर बिथल NH 05 पर काली मिट्टी के पास एक निजी बस HP63A 1891 (विशाल ट्रेवल) पर पत्थर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. मृतकों में लक्ष्मी विरानी, जो गांव जलगांव, महाराष्ट्र की रहने वाली थीं, और एक नेपाली मूल की महिला शामिल हैं. घायल यात्रियों को इलाज के लिए CH कुमारसैन में भर्ती कराया गया है.