रामपुर-14 अक्टूबर. पुलिस थाना रामपुर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां नौ साल की एक बच्ची से घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी ने घर में घुसकर बच्ची से दरिंदगी की और फरार हो गया। आरोपी शादीशुदा बताया जाता है। उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता नेपाली मूल की बताई जाती है। उसके माता-पिता स्थानीय बागवान के सेब बगीचे में काम करते हैं। पीड़िता का परिवार रामपुर के एक गांव में सेब बगीचे के पास किराए के घर में रह रहा है।
जानकारी के मुताबिक विशाल पुत्र स्व. हिम बहादुर निवासी ग्राम काशीकांध, वार्ड नंबर 05, जिला धखोल नेपाल और संदीप निवासी राचोली, उम्र 30 वर्ष। उसने आरोप लगाया कि वर्तमान में वह रचोली में संदीप पुजारी के मकान में रह रहा है। दिनांक 12/10/2024 को रात्रि लगभग 11 बजे जब वह अपने परिवार के साथ अपने क्वार्टर में था, तभी उसे क्वार्टर के पीछे सेब के बगीचे से एक छोटे बच्चे की चीखने की आवाज सुनाई दी, वह और उसकी पत्नी अनीता गगन बहादुर के क्वार्टर की ओर गए जब वह और उसकी पत्नी अनीता गगन बहादुर के क्वार्टर के पास पहुंचे तो क्वार्टर के अंदर से अभी भी चीखें आ रही थीं। इसलिए उसने क्वार्टर का दरवाजा धक्का देकर खोला और क्वार्टर के अंदर नानक पुत्र स्व. मोहन सिंह जो रचोली का रहने वाला है, जिसे वह अच्छी तरह से जानता है, अपने छोटे ससुर गगन बहादुर की बेटी के साथ गलत काम कर रहा था। पड़ोसियों को देख आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। इस तरह पड़ोसियों ने पीड़िता को बचाया।
रामपुर पुलिस ने नेपाली मूल के शिकायतकर्ता की तहरीर पर आरोपित नानक पुत्र मोहन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। रामपुर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है। इस वारदात के बाद पीड़ित बच्ची सहमी हुई है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल करा रही है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्त की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्त में ले लिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ पोक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।