शिमला-21मई. प्रदेश सचिवालय में सुरक्षा गार्ड द्वारा एक कांग्रेसी नेता से एंट्री पास मांगने पर कांग्रेस नेता ने सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर नेता को समझाया। मामला बुधवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। एक कांग्रेसी नेता सचिवालय में जाने के लिए मुख्य द्वार पर पहुंचा। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उनसे पास मांगा लेकिन नेता ने पास दिखाने की बजाय कर्मी से उलझना शुरू कर दिया और बात बढ़ने पर थप्पड़ जड़ दिया। मामले की सूचना मिलती ही छोटा शिमला पुलिस स्टेशन से भी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले जाया गया। यहां दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। इस वजह से फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई अभी तक नेता के खिलाफ नहीं की गई है।
दरअसल कुछ समय पहले प्रदेश सरकार ने सचिवालय में बिना पास के प्रवेश करने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए थे। इसमें बिना पास के किसी को भी सचिवालय में प्रवेश की अनुमति नहीं देने की बात कही गई थी, लेकिन अब कांग्रेस के अपने नेता ही इन आदेशों को नहीं मान रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि सरकार के नियमों को अगर कांग्रेस नेता नहीं मानेंगे तो क्या फिर यह नियम आम जनता पर ही लागू हो रहे हैं।