शिमला-17 अप्रैल. हिमाचल प्रदेश में एक मेल ने प्रदेश पुलिस की नींद उड़ा दी है। पहले डीसी ऑफिस मंडी और अब राज्य सचिवालय कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने इसके बाद सचिवालय में सतर्कता बढ़ा दी है। जांच के बाद ही सभी लोगों को सचिवालय के भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया, दो ईमेल प्राप्त हुई हैं। एक ईमेल मुख्य सचिव कार्यालय और दूसरी ईमेल डीसी मंडी को मिली है। दोनों की भाषा एक समान है। ईमेल में तमिलानाडू की किसी घटना का जिक्र करते हुए उड़ाने की बात कही गई है।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि यह मेल तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष एडप्पाडी करुप्पा पलानीस्वामी को मारने की धमकी के संदर्भ के साथ आई है। एडप्पाडी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के महासचिव हैं। धमकी देने वाला इसे कैसे हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय से जोड़ रहा है, यह समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेल उनकी ऑफिशियल आईडी पर आई है।इस आईडी में सचिवालय को नहीं, मुख्य सचिव कार्यालय को उड़ाने की धमकी है। प्रदेश में केवल ऐसी दो ही मेल आई हैं। एक उपायुक्त कार्यालय में पहुंची है। वहीं, सीएस ने कहा कि पूरे कार्यालय और सचिवालय का सेनिटेशन करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह धमकी दोपहर बाद डेढ़ बजे कार्यालय को उड़ाने की दी गई है। यह धमकी मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के हवाले से आई है। ऐसी ही धमकियां उत्तर प्रदेश में भी करीब 18 जगहों को उड़ाने की दी गई है।