शिमला-01 सितंबर. राज्य में मंगलवार 2 सितंबर को भारी बारिश को लेकर 3 जिलों के रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कारण प्रदेश में सैकड़ों मार्ग बाधित हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सिरमौर जिले में मंगलवार, 2 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने मंगलवार को सभी शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास लेने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा कांगड़ा, किन्नौर, चंबा, बिलासपुर और शिमला जिले में भी सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर मंगलवार, 2 सितंबर को प्रदेश के तीन जिलों में रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के कई जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 3 सितंबर तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में आई आपदा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया किया है