शिमला-10 मार्च. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च यानी आज से शुरू होने जा रहा है और यह 28 मार्च तक चलेगा। विधानसभा बजट सत्र दोपहर बाद दो बजे से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। 11 मार्च को पहला वर्किंग डे है जब माननीय राज्यपाल महोदय सदन को संबोधित करेंगे और 28 मार्च तक यह सत्र चलेगा। लगभग 16 बैठकें इसमें होंगी और राज्यपाल अभिभाषण के ऊपर धन्यवाद प्रस्ताव और उसके बाद 17 मार्च को बजट प्रेजेंटेशन बाय द चीफ मिनिस्टर और उस पर चर्चा चार दिन की, फिर डिमांड्स के ऊपर कट मोशन और जो है 28 मार्च से पहले 28 को पास कर देंगे। 26 मार्च को बजट जो है यह पास होगा और जो वर्किंग डेज है। बजट सत्र के दौरान लगभग 963 जो है सूचनाएं प्रश्नों के माध्यम से जो है वह पहुंच चुकी हैं, जिसमें स्टार्ट 737 हैं और ऑनलाइन उसमें 680, ऑफलाइन 57 और स्टार्ट जो है 226 है जिसमें ऑनलाइन 223 और ऑफलाइन तीन है यह प्रश्न जो है विधानसभा सचिवालय में पहुंच चुके हैं।
वैसे तो जनरली विधानसभा और लोकसभा जो है शनिवार और रविवार को नहीं मिलते लेकिन इस बार के सत्र में यह शनिवार भी वर्किंग डे है और मात्र एक होली की छुट्टी है और संडे जो इन बिटवीन अप टू ट्वेंटी जिस के फलस्वरूप हमको शनिवार को भी जो है, सत्र का आयोजन करना पड़ा।
विधानसभा के नियमों के अनुरूप दो दिन प्राइवेट मेंबर्स को रखना जरूरी है तो यह दोनों दिन 22 और 27 को जो है प्राइवेट मेंबर देश का बिजनेस भी होगा। साथ में जो रेगुलर बिजनेस, प्रश्नकाल और बिल वगैरह जो होते हैं, वह भी जो है वहां लेजिसलेटिव बिजनेस जो है साथ में प्राइवेट मेंबर भी होंगे।