चंबा-20 जुलाई. चम्बा जिला में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक 18 वर्षीय युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और इस घिनौनी वारदात का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला 6 जुलाई का है। युवती रोज की तरह काॅलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में जब वह एक सुनसान स्थान पर पहुंची, तो वहां उसे 2 युवक दीपक (21) और चमन (27) मिले। इन युवकों ने युवती को अकेला पाकर पहले डराया-धमकाया और फिर दीपक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, जबकि चमन ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इस अमानवीय हरकत के बाद युवती डर और सदमे की स्थिति में अपने घर पहुंची, लेकिन शर्म और भय के चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया। कुछ दिन बाद चमन ने इस वीडियो को किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल फोन पर शेयर कर दिया, जिससे यह वीडियो वायरल हो गया। जब यह वीडियो पीड़िता के परिजनों तक पहुंचा, तो उन्हें इस अमानवीय कृत्य की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता के बयान बीएनएस की धारा 183 के तहत ज्यूडिशयल मैजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाए गए। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया।
DSP योग राज चंदेल ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।