शिमला-09 अप्रैल. राजधानी शिमला में पड़ोस में रहने वाले एक युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने शारिरिक संबंध की वीडियो बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर बार बार रेप किया। साथ ही उससे उससे दो लाख रुपए भी मांगे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता युवती और मनीष 2019 में मिले थे। मनीष उसके पड़ोस में रहता था और उसकी बहन के माध्यम से दोनों की जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों में संपर्क हुआ। मनीष के कहने पर वह कई बार उससे मिलने भी गई। मगर कुछ समय बाद उसने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2022 में उसने यह कहकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि वह उसके घर आ जाएगा। इसके बाद मनीष ने उसे जंगल में बुलाया और मारपीट की और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया तब से वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। 8 अप्रैल 2025 को आरोपी पीड़िता के घर के पास पहुंच गया और धमकी देने लगा कि वह उसके परिवार को सब कुछ बता देगा। इसके बाद जब पीड़िता घर से निकली और आरोपी उसे कार में ले गया और उसके साथ संबंध बनाए। मना करने पर उसने पिटाई भी की। रेप करने के बाद आरोपी पीड़िता को कुफ्टाधार रोड पर ले गया। वहां जंगल में उसे कार से बाहर निकालकर डंडे से पीटा। पीड़िता का आरोप है कि युवक उससे 2 लाख रुपए मांग रहा है, नहीं तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। उसके मना करने पर युवक उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।