शिमला-02 अगस्त. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को मंडी आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना की। शिमला स्थित राजभवन परिसर से तीन गाड़ियों में भेजी गई इस सामग्री को स्वयं राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यदि और जरूरत पड़ी तो राजभवन स्वयं भी अतिरिक्त राहत सामग्री भेजने में सक्षम है। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा सरकार की ओर से मंडी जिले में अब तक क्या मदद की गई है इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है।
राज्यपाल शुक्ल स्वयं भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल में हुई मुलाकात में पीएम ने हिमाचल की आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई है। प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को रहन-सहन में बदलाव लाने की जरूरत बताई है और केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है। राज्यपाल के मुताबिक आपदा के वास्तविक आकलन के बाद केंद्र सरकार द्वारा विस्तृत राहत पैकेज प्रदान किया जाएगा।
वहीं, राज्यपाल के लिए खरीदी गई नई गाड़ी को लेकर उठ रहे सवालों पर भी राज्यपाल ने स्पष्ट और तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा सरकार को जनता को यह बताना चाहिए था कि नई गाड़ी क्यों खरीदी गई। पुराने नियमों के मुताबिक मेरी पुरानी गाड़ी दिल्ली में नहीं चल सकती थी, इसलिए नई गाड़ी ली गई है।इसके अतिरिक्त, राज्यपाल द्वारा नशे के खिलाफ दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री की नाराजगी को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की। राज्यपाल ने कहा मैंने केवल नशा निवारण केंद्र स्थापित करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री किस संदर्भ में नाराज हैं, मुझे नहीं मालूम। राज्यपाल के इन बयानों से साफ है कि सरकारी कार्यप्रणाली को लेकर उनके भीतर असंतोष और स्पष्टता की मांग बनी हुई है, साथ ही उन्होंने आपदा राहत में संवेदनशीलता और जवाबदेही का आग्रह भी किया है।