बिलासपुर-28 जुलाई. मां नैना देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो पिकअप अचानक पंजाब के मलेरकोटला रोड पर बने पुल से जगेड़ा नहर में गिर गई। गाड़ी में करीब 25 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग अब भी लापता हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हादसे की वजह ड्राइवर की गलती थी। गाड़ी ओवरलोड थी और चालक तेज रफ्तार से चला रहा था। जब उसने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तो गाड़ी बेकाबू होकर पुल की दीवार तोड़ते हुए सीधा नहर में जा गिरी। हादसे के बाद DC हिमांशु जैन, SSP डॉ. ज्योति यादव और विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा मौके पर पहुंचे और सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जरनैल सिंह (52), मंजीत कौर (58), सुखमन कौर (डेढ़ साल) और आकाशदीप सिंह (8) के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। घायलों में सरबजीत कौर, सुरिंदर सिंह, जसविंदर कौर, स्वर्णजीत कौर, भाग सिंह, काका सिंह, कमलजीत कौर और संदीप कुमार शामिल हैं।
यह लुधियाना में जुलाई महीने का तीसरा बड़ा हादसा है। 6 जुलाई को तेज रफ्तार ऑडी कार ने दो लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी। 22 जुलाई को एक पुरानी इमारत भारी बारिश में गिर गई थी। इससे पहले 8 मार्च को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरने से 5 लोग दब गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी फिर एक बार इस दुखद घटना की वजह बनी है।