शिमला-23 फरवरी. हिमाचल की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके से हिली है। इस बार मंडी जिले में रविवार सुबह- सवेरे 8:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई और इसका केंद्र सुंदरनगर के कियारी क्षेत्र में स्थित था। हालाँकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।स्थानीय निवासियों के अनुसार भूकंप का झटका हल्का था लेकिन कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस हुआ। सुंदरनगर, करसोग, बल्ह और आसपास के इलाकों में भी हल्की हलचल दर्ज की गई। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की अपील की है।
बता दें कि हिमाचल भूकंप संभावित क्षेत्र जोन -5 में आता है, जहां अक्सर हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे छोटे झटके बड़े भूकंप की संभावना को कम करने में सहायक हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग लोगों को सतर्क रहने और सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं।