मंडी-29 जुलाई.प्रदेश में बरसात कहर बनकर बरस रही रही है. मंडी जिले में भारी बारिश के बाद एक बार फिर बादल फटने जैसे हालात हुए हैं. मंडी शहर के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. अब तक तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. मंडी में बादल फटने से तीन की मौत, मृतकों में मंडी के पूर्व पार्षद कृष्णा के बेटे, बहू और पति शामिल हैं. सैलाब के कारण आए मलबे में 60 से अधिक गाड़ियों के दबने और बहने की सूचना है. बाढ़ के कारण जनजीवन ठप सा हो गया है. सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र में हुआ है. भूस्खलन से कीरतपुर मनाली फोरलेन और पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पर 4 मील, 9 मील, दवाड़ा, झलोगी समेत कई स्थानों पर लैंडस्लाइड होने से सड़क पर यातायात बंद हो गया है. वहीं, पठानकोट-मंडी एनएच पर पद्धर से लेकर मंडी तक कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं.
मंडी जिले में बीते 12 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से मलबा हटाने और राहत कार्यों में भारी परेशानी आ रही है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.सड़कों पर कई फीट मलबा नजर आ रहा है और कई गाड़ियां इसमें दबी हुई नजर आ रही हैं. राहत कार्य शुरू हो चुका है और जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच चुकी हैं. जोनल हॉस्पिटल के पास के नाले में बड़ी-बड़ी चट्टाने आई हैं. लोगों के घरों में मलबा और पानी घुस गया है. फ्लैश फ्लड आने के समय कई लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. मलबा आता देख लोग मुश्किल से जान बचाकर भागे.