मंडी-01 सितंबर. मंडी शहर के पड्डल गुरुद्वारा के पास सोमवार रात अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। पहाड़ से मलबा और पत्थर गिरते समय जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और सड़क पर जमा हो गए। इस दौरान महिलाएं व बच्चे डर के मारे रोने लगे।एक स्थानीय महिला, जो रोते हुए मौके पर मौजूद थी, ने बताया कि पहाड़ में अचानक जोर का धमाका हुआ, हमें लगा बड़ा हादसा हो गया है।” गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों का डर अभी भी कम नहीं हुआ है।
भूस्खलन की सूचना मिलते ही नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर और क्षेत्र के पार्षद सोमेश मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्र की जांच की और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। अधिकारियों ने माना कि लगातार बरसात से पहाड़ी में दरारें पड़ी हुई हैं, जिसके कारण इस तरह का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पहाड़ी को सुरक्षित करने के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।हालांकि कोई बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन धमाके और पहाड़ी दरकने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।