मंडी -04दिसंबर. मंडी के चौहार घाटी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे चौहारघाटी की बरोट सड़क पर HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दाैरान बस में 30 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार पांच किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे माैजूद बिजली के लोहे के खंभे से टकरा गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस 300 फुट गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों को खंगाल रही है।