शिमला-19 मई.हिमाचल प्रदेश की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके से हिला है। इस बार भूकंप का मुख्य केंद्र चंबा था जहां धरती के 5 किलोमीटर भीतर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 10.44 मिनट पर चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसका केंद्र भूमि से 5 किलोमीटर भीतर था हालांकि भूकंप से किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से ज़ोन-5 में आता है। ऐसे में बड़ी तीव्रता वाला भूकंप आने से बड़ी जान हानि के होने की आशंका बनी रहती है। प्रदेश में बीच बीच में भूकंप के झटके लगे रहते हैं लेकिन 1905 के बाद किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से प्रदेशवासियों को सजग रहने की आवश्यकता है।