शिमला-07 दिसंबर.मंडी की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिली है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। घटना शनिवार अलसुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। भूकंप मंडी शहर में आया और एक के बाद एक 3 बार जोरदार झटके लगे।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, मंडी जिला भूकंप-प्रवण जोन 5 में आता है, जहां छोटे झटके भविष्य में बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं। हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।