शिमला-07 मई. भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बंजार शरची दौरा रद हो गया है। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बंजार दौरा रद्द कर दिया है। ताजा हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह ने प्रदेश सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है। थोड़ी देर बाद होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि बीती रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला बोला है। जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार ने आज देशभर के 250 से ज्यादा स्थानों पर मॉक ड्रिल करने और ब्लैकआउट करने का भी निर्णय लिया है। इस दौरान हिमाचल ,पंजाब,जम्मू-कश्मीर में सभी हवाई उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। देश की सुरक्षा और हवाई सेवाओं को रद्द करने के बाद सीएम सुक्खू ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया है। केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक इस दौरान न तो ज्यादा संख्या में भीड़ एकत्र हो सकती है और न ही किसी तरह का कोई बड़ा कार्यक्रम किया जा सकता है।
बता दें कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम सुक्खू आज बंजार के शरची गांव आने का कार्यक्रम था लेकिन केंद्र सरकार के आदेशों की पालना करते हुए सीएम सुक्खू ने अपना कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया है। हालांकि प्रशासन ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया था । लोगों की भीड़ भी कार्यक्रम के लिए जुटनी शुरू हो गई थी लेकिन इसी बीच सीएम का दौरा रद्द होने की सूचना मिली है। फिलहाल सीएम सुक्खू का बंजार दौरा रद्द हो गया है अब जैसे ही भारत पाकिस्तान का तनाव कम होगा और देश में स्थिति सामान्य होगी वैसे ही इस कार्यक्रम की अगली रूपरेखा तैयार जाएगी।