कांगड़ा-02 नवंबर. विश्व प्रसिद्ध कांगड़ा की बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शनिवार को शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग के चेयरमैन आरएस बाली ने इसका विधिवत शुभारंभ किया, हालांकि पैराग्लाइडिंग मुकाबले रविवार से ही शुरू होंगे। 9 नवंबर को वर्ल्ड कप का समापन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे, वे इसके विजेताओं को सम्मानित करेंगे। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान बीड़ के क्योर स्थित लैंडिंग साइट पर हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए 148 पायलट ने आवेदन किया था, जिनमें से अमेरिका, फ्रांस, पौलेंड, बेल्जियम, भारत सहित 32 देशों के 105 पायलट शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इसके लिए यहां सुरक्षा और बचाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बचाव कार्य के लिए यहां पर दो हेलीकॉप्टर भी मौजूद रहेगे।पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन फ्रांस की मंजूरी के बाद बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और हिमाचल पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। बीड़ बिलिंग में यह दूसरा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड है, इससे पहले साल 2015 में भी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप हो चुका है। यहां बिलिंग की टेक आफ साइट से मानव परिंदे उड़ान भरेंगे, यह जगह समुद्र तल से 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि पैरागलाइर लैंडिंग बीड़ (क्योर) में करेंगे, जो कि समुद्र तल से 2080 मीटर की ऊंचाई पर है। इस तरह मानव परिंदे यहां एक सप्ताह तक हवा में करतब बाजी करते हुए नजर आएंगे।