बिलासपुर-20 मई.शहर के जबली स्थित जिला एवं मुक्त कारागार में बीते दिन सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां जेल में बंद बंबर ठाकुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी सहित 10 कैदियों ने मिलकर एक अन्य कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले ने जेल सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिशों पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कैदी सन्नी पर 19 मई को जेल परिसर में अचानक हमला किया गया. यह हमला कथित तौर पर पुरानी दुश्मनी के चलते किया गया. पीड़ित को जेल परिसर में ही अन्य कैदियों ने घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. हमले में शामिल कैदियों में सौरभ पटियाल उर्फ फांदी, मंजीत नड्डा, रोहित, कुलदीप, बॉबी (बंबर ठाकुर गोलीकांड का शूटर), अजय, सागर, नरेश, शशिकांत और रोहित के नाम सामने आए हैं. इनमें से अधिकांश पहले से ही बंबर ठाकुर गोलीकांड जैसे गंभीर आपराधिक मामलों में जेल में बंद हैं. इस घटना की सूचना जेल में तैनात वार्डन मनीष कुमार ने तुरंत थाना सदर पुलिस को दी. वार्डन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
जानकारी की अनुसार पीड़ित सन्नी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि जेल के भीतर हुई इस हिंसक घटना ने सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं.