बिलासपुर-26 नवंबर. बिलासपुर के झंडूता थाना के तहत धराड़सानी में एक व्यक्ति की अपनी ही पिकअप गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गया। हादसे के वक्त व्यक्ति अपनी गाड़ी को खड़ा करके पिछले टायर के नीचे पत्थर लगा रहा था। इसी बीच गाड़ी पीछे की चल पड़ी और व्यक्ति नीचे आ गया। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार धराड़सानी गांव के संजय कुमार(40) पुत्र प्यारे लाल ने सोमवार शाम को अपने घर के पास पिकअप गाड़ी को खड़ा किया। इसके बाद नीचे उतर कर पिछले टायर के नीचे पत्थर लगाने लगा। इसी बीच उतराई पर खड़ी की पिकअप गाड़ी पीछे की तरफ चल पड़ी। संजय कुमार को बचने का समय भी नहीं और गाड़ी के नीचे आ गया। परिजन घायल को एम्स अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना झंडूता थाना को दी गई। पुलिस के दल ने एम्स पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।