सोलन-20 सितंबर. सोलन के बद्दी में शनिवार को दिन में सड़क किनारे बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि आग लगने से पहले बस में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए थे। कुछ देर में ही पूरी बस में आग फैल गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि बस पूरी तरह से खाक हो गई। पास लगते उद्योग को भी इससे खतरा बन गया। इस घटना के दौरान सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों में भी अफरा तफरी मच गई। प्रचंड आग को देखकर सभी वाहन चालक सड़क से पीछे हट गए। बताया जा रहा है कि यह बस ऊना के ट्रांसपोर्टर की है, जो चंडीगढ़ से बद्दी कर्मचारियों को लेकर आती है। हादसे के वक्त सभी कर्मचारी सुरक्षित नीचे उतर गए थे। बताया जा रहा है ओवर हीटेड होने के कारण बस ने आग पकड़ ली। असल कारण जांच के बाद ही सामने आएंगे।
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आग लगने के असल कारण क पता चल पाएगा। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को शांत किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बस पूरी तरह से जल चुकी थी।



