बंजार-12 जनवरी. बंजार के जीभी में एक बार अढाई मंजिला भवन आग की भेंट चढ़ा है। आग लगते ही मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। नए साल में बंजार उपमंडल में यह तीसरी आगजनी की घटना सामने आई है। अब तक हुए अग्निकांड से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक जीभी के भलाग्रां में दलीप कुमार पुत्र जय सिंह के घर में आग लगी है। घटना के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोग व दमकल वाहन की टीम मौके पर पहुंची है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।