बंजार-05 नवंबर. बंजार के चिपणी में एक कार हादसा पेश आया है। जहां एक कार दूसरे वाहन को पास देते हुए दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक उपमंडल आनी के जाओं गांव के 25 वर्षीय शमशेर सिंह पुत्र डोला सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि वह आनी के नथेला गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र शिव राम व जाओं गांव निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र भगवान दास के साथ कार में सवार होकर चिपणी गांव जा रहे थे. इस दौरान चिपणी के पास दूसरे वाहन को पास देते हुए उनकी कार खाई में जा गिरी जिस कारण कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने जोगिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दो घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया. बंजार पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है. डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.