शिमला-09 अक्टूबर. फेस्टिवल सीजन के दौरान राजधानी शिमला में लगातार तीन सरकारी संस्थान बन्द रहेंगे. 11 अक्टूबर को शिमला में MC परिधि के तहत आने वाले सरकारी संस्थानों में महाष्टमी के मौके पर स्थानीय छुट्टी घोषित की गई है. इसके अलावा 12 अक्टूबर को दशहरा और 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. इस संबंध में 28 फरवरी 2024 को पहले ही मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के तहत नगर निगम शिमला के एरिया में आने वाले सभी सरकारी संस्थान, बोर्ड, कॉरपोरेशन और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ के साथ निजी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे. आदेशों के मुताबिक 11 अक्टूबर को एचपीयू और इसके तहत शिमला शहर में आने वाले कॉलेज और हिमाचल हाईकोर्ट में भी अवकाश रहेगा.इसके साथ ही 2 नवंबर को शनिवार को नगर निगम शिमला के सभी एरिया में सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों में अवकाश रहेगा. दो नवंबर की यह स्थानीय छुट्टी गोवर्धन पूजा के लिए घोषित की गई है. 3 नवंबर को रविवार रहेगा.
उधर, आईजीएमसी के एमएस डॉ राहुल राव ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के कारण आगामी 11, 12 और 13 अक्टूबर को अवकाश है, लेकिन मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए लिए IGMC प्रशासन ने सार्वजनिक हित मे यह फैसला लिया है कि 11 अक्टूबर को लोकल हॉलिडे पर मरीजों के इलाज मिलेगा. सभी विभागों और अधिकारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए है. मरीज उपचार के लिए IGMC आ सकते हैं.