शिमला-18 अप्रैल. प्रदेश में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति जिले प्रभावित रहेंगे, वहीं कल इन जिलों के साथ सोलन, सिरमौर और बिलासपुर को भी अलर्ट किया गया है। इन क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया कि 20 अप्रैल तक मौसम में सुधार की संभावना नहीं है, जबकि 21 अप्रैल से फिर तापमान में तीव्र वृद्धि देखी जा सकती है।बता दें कि बुधवार की रात को आए तूफान ने पहले ही कहर बरपा दिया है। 50 से अधिक घरों और गोशालाओं की छतें उड़ गईं और दर्जनों पेड़ गिर गए हैं। सेब के बगीचों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी है। तापमान में औसतन 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार रात की बारिश के बाद प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन आने वाले दो दिनों में तूफान और बारिश से सतर्क रहने की अपील की गई है।