शिमला-19 सितंबर. हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को अनुशासित और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सभी स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। नए आदेशों के तहत विद्यार्थियों को स्कूल में मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, शिक्षकों को भी कक्षा के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित रहेगा। मोबाइल फोन केवल स्टाफ रूम या सुरक्षित स्थानों पर ही रखे जा सकते हैं।सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्कूल समय में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा ताकि शिक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जा सके और विद्यार्थियों की एकाग्रता बनी रहे। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि नोटिस बोर्ड पर मोबाइल प्रतिबंध से संबंधित निर्देश स्पष्ट रूप से लगाए जाएं।
आपात स्थिति में विद्यार्थियों और शिक्षकों को लैंडलाइन फोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सुविधा की जानकारी अभिभावकों को भी दी जाएगी ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में आसानी से संपर्क हो सके।शिक्षा विभाग ने कहा है कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर नियमित निगरानी के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में मदद करेगा, बल्कि बच्चों को मोबाइल की लत से बचाकर उनके मानसिक और शारीरिक विकास को भी मजबूती देगा।



