धर्मशाला-08 अक्टूबर. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से तीन मर्तबा चुनाव लड़ चुके BJP नेता राकेश चौधरी और उनकी धर्मपत्नी को संदिग्ध हालत में डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में भर्ती किया गया है। राकेश चौधरी की हालत गम्भीर बनी हुई जबकि पत्नी खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया में दंपती ने किसी घरेलू विवाद के बाद मंगलवार सुबह जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था। दोनों अभी तक पुलिस में बयान देने के काबिल नहीं हैं। योल पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर की शुरुआती छानबीन शुरु कर दी है।
बताया गया है कि दंपति ने देर रात किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है कर लिया। जब आसपास के लोगों को घटना का पता चला तो दंपति को तुरंत टांडा अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार पत्नी की हालत स्थिर है जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। राकेश चौधरी ने पहला चुनाव बतौर निर्दलीय लड़ा उसके बाद उन्होंने अगला चुनाव बीजेपी टिकट पर लडने के बाद फिर से तीसरा चुनाव बतौर निर्दलीय लड़ा। वह तीनों ही चुनाव में पराजित रहे