शिमला-03 अप्रैल. हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने 31 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए हैं। पुलिस मुख्यालय ने एसडीआरएफ, सीआईडी, विभिन्न जिलों और आईआरबी (इंडियन रिज़र्व बटालियन) में अधिकारियों की नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। एसडीआरएफ से सुभाष कुमार को पांचवीं आईआरबी, मान सिंह को छठी आईआरबी, पुष्पराज को सीआईडी, और खिला देवी को जिला मंडी से एसडीआरएफ में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर अंकुश डोगरा को चंबा से ऊना, सुनील कुमार को ऊना से चंबा भेजा गया है।
सब-इंस्पेक्टर स्तर पर, खेदी राम (एसडीआरएफ) को हमीरपुर, बच्चन सिंह को कांगड़ा, देविंद्र सिंह को कुल्लू, नसीम खान को हमीरपुर, और प्रदीप कुमार को मंडी में तैनाती दी गई है। इंस्पेक्टर रितु (कुल्लू), प्रशांत राज (बिलासपुर), मनोज कुमार (कांगड़ा), और मोती लाल (सोलन) को एसडीआरएफ भेजा गया है। सब-इंस्पेक्टर रूप लाल को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति देकर स्टेट विजिलेंस से ऊना भेजा गया है। सुखराम को स्टेट विजिलेंस से तीसरी आईआरबी, अनिल कुमार को बद्दी से लाहौल स्पीति, राजिंद्र ठाकुर को थर्ड आईआरबी से मंडी, और आनंद किशोर को सीआईडी मंडी से थर्ड आईआरबी भेजा गया है। एएसआई स्तर पर, सुनील कुमार (जुन्गा), धर्म (बद्दी), कमल सिंह (थर्ड आईआरबी), और अनिल कुमार (फर्स्ट आईआरबी) को एसडीआरएफ भेजा गया है। एएसआई पवन कुमार (सिरमौर से स्टेट सीआईडी), राजीव कुमार (बद्दी से चंबा), और अल्का (स्टेट विजिलेंस से कुल्लू) को स्थानांतरित किया गया है। एचएएसआई रिक्त पदों पर दिनेश कुमार (पांचवीं आईआरबी से पुलिस मुख्यालय), बलदेव राम (एसडीआरएफ), और मेघ सिंह (तीसरी आईआरबी से आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग) में तैनात किए गए हैं।