शिमला-09 अक्टूबर. शिमला के शोघी में शिमला पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को चिट्टा समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में सफर कर रहे पंजाब के एक युवक से 19.190 ग्रामचिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब से शिमला बस में सफर कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शिमला पुलिस ने शोघी नाका लगाया था। इस दौरान पंजाब रोडवेज की PB 07 CA 3603 बस जब नाकेबंदी पर पहुंची तो पुलिस ने बस को चेकिंग के लिए रोका । चेकिंग के दौरान पुलिस को देख बस में सवार एक युवक घबरा गया जिसके कारण पुलिस को युवक पर शक हुआ और पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली । पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक से 19.190 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। सूचना के अनुसार युवक चिट्टा तरस्कर व उसका उपभोक्ता हो सकता है।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेस को जारी ब्यान में बताया कि आरोपी कु पहचान जसकरण दास ,उम्र 28 साल पुत्र बंत दास ,वीपीओ जोगा पट्टी ,तहसील पीपल , जिला मानसा पंजाब का रहने वाला है ।
उधर, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ NDPC एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।