Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeताजा खबरBreaking: पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी HPTDC के होटलों में ठहरने पर...

Breaking: पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी HPTDC के होटलों में ठहरने पर मिलेगा 40 फीसदी तक विंटर डिस्काउंट

शिमला-05 जनवरी. हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए हमेशा पहली पसंद रहा है. देश- विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार विंटर सीजन में भारी भरकम छूट दे रही है. सरकारी होटलों में रुकने पर ही पर्यटक सरकार की इस छूट का लाभ सकेंगे. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम यानी HPTDC अपने होटल में 30 से 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 फीसदी, 30 फीसदी और 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए 100 दिनों से ज्यादा तक होटल में यह डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट निगम के 56 होटल में मिलेगा. होटल की बुकिंग www.hptdc.in पर की जा सकती है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कर्मचारियों को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे निगम के होटल में टूरिस्ट की संख्या बढ़ सके.

HPTDC अपने होटलों में ठहरने पर यह छूट दे रहा है जिसमें खड़ापत्थर में होटल गिरी गंगा, सराहन में होटल श्रीखंड, खजियार में होटल देवदार, भरमौर में होटल गौरीकुंड, चायल में पैलेस होटल, नालदेहरा में द गोल्फ ग्लैड, फागू में होटल एप्पल ब्लॉसम, डलहौजी में होटल मणिमहेश और मनाली में लॉग हट्स की बुकिंग पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा.

जबकि रोहड़ू के होटल चांशल, नूरपुर के होटल नूरपुर, चंबा के होटल इरावती, दाड़लाघाट के होटल बाघल, चिंतपूर्णी हाइट्स, होटल ज्वालामुखी होटल, हिलटॉप स्वारघाट, धर्मशाला के द कुणाल, परवानू के होटल शिवालिक और पांवटा साहिब के होटल यमुना में बुकिंग पर 30 फ़ीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है.इसी तरह बिलासपुर के लेक व्यू, पालमपुर के होटल न्यूगल, शिमला के होटल होलीडे होम, पोंग डैम में कैंपिंग साइट, पालमपुर में होटल टी बड, कसौली में होटल रॉस वुड, जोगिंदर नगर में होटल ऊहल, करसोग के होटल ममलेश्वर, कुल्लू में होटल सरवरी, बड़ोग में होटल पाइन वुड, कसौली में होटल न्यू रॉस वुड, शिमला में होटल पीटर हॉफ, रेणुका जी में होटल रेणुका, मैक्लोडगंज में होटल क्लब हाउस, राजगढ़ में टूरिस्ट इन, नग्गर में द कैसल, कुल्लू में होटल सिल्वर मून, मनाली में होटल कुंजम, नारकंडा में होटल हाटू, धर्मशाला में होटल कश्मीर हाउस, डलहौजी में होटल गीतांजलि, क्यारीघाट में होटल मेघदूत और मनाली में हडिंबा हाइट में बुकिंग पर 30 फ़ीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है.

इसके अलावा हमीरपुर के होटल हमीर, सुंदरनगर के द सुकेत, रामपुर के बुशहर रीजेंसी, रिवालसर के टूरिस्ट इन, धर्मशाला के होटल धौलाधार, मैकलोडगंज के होटल भागसु और मनाली के होटल रोहतांग मनालसू में 20 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि रिवालसर के होटल टूरिस्ट इन में चेसू पर्व के दौरान छह मार्च से लेकर 10 मार्च तक डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img