शिमला-17 अक्टूबर. शिमला के नेरवा में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। गाड़ी में 4 लोग सवार थे जिनमे से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए।जिन्हें नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद IGMC रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा देर रात एक बजे के आस पास पेश आया है। जहां HP 08 C – 0346 की स्कॉर्पियो गाड़ी नेरवा से करीब 15 किलोमीटर दूर शामटा- टिकरी सड़क मार्ग पर पीपलाह के पास दुर्घटना का शिकार हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे जिनमें से एक स्थानीय व तीन व्यक्ति बिहार के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि तीनो युवक स्थानीय व्यक्ति के पास काम कर रहे थे और देर रात काम से वापिस घर लौटते वक्त सड़क हादसा हुआ है।
मृतकों की पहचान प्रताप हंसटा उम्र 38 साल पुत्र रतिराम गांव बासरा ,डाकघर टिकरी तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है जबकि एक अन्य मृतक व्यक्ति बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है । वहीं उनके साथ सवार दो अन्य लोगो को गंभीर चोटें आई है जिन्हें नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला IGMC रैफर कर दिया गया है। घायल दोनो व्यक्ति भी बिहार के ही रहने वाले है ।
उधर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतको के शव का पोर्स्टमार्टम नेरवा अस्पताल में करवाया जा रहा है । पोर्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता नही चल पाया है पुलिस जांच में जुट गई है।