Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeक्राइमBreaking: निहरी में PWD JE का कार्यालय व आवास चढ़ा आग की...

Breaking: निहरी में PWD JE का कार्यालय व आवास चढ़ा आग की भेंट

मंडी-25 दिसंबर. सुंदरनगर के निहरी में मंगलवार देर रात लोक निर्माण विभाग ( PWD)के कनिष्ठ अभियंता( JE) के कार्यालय व आवास में  आग लगने से भवन पूरी तरह जलकर राख  हो गया है। देर रात को भड़की आग में कार्यालय में रखा पूरा रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेज भी जलकर राख हो गए है। हालांकि आगजनी के वक्त कार्यालय व आवास में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। आगजनी का पता चलने पर तुरंत दमकल वाहन व कर्मी, पुलिस चौकी निहरी की टीम ने मौके पर पहंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब आग बुझ पाती उस समय तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।

उधर, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि निहरी में लोक निर्माण विभाग कार्यालय व आवास में आग लगने से नुकसान हुआ है।मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नुकसान का आंकलन लगा रहे है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img