शिमला-05 दिसंबर.भगवान भी कभी -कभी किसी को कैसी मौत दे देता है जिसे देखकर रूह भी कांप जाती है भगवान ने एक बेटी से अपनी मां को उसकी आँखों के सामने ऐसे छीन लिया जिसको देखकर रूह कांप जाए. निरमंड के रेमू में एक निजी बस के नीचे एक अभागी मां की ऐसी दर्दनाक मौत हुई जिसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाए. बस में बैठने के लिए बेटी आगे दौड़ी तो पीछे मां बस की टायर के नीचे आ गई जिससे मां की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे का न तो बस चालक को भनक लग पाई और न ही बेटी और उसकी अभागी मां को. बस चालक ने इतने जोर से ब्रेक लगाई की टायर के निशान भी सड़क पर छप गए लेकिन अभागी मां टायर के नीचे आने से मौत को गले लगा ले गई.
वीरवार को बागीपुल से रामपुर जा रही निजी बस सांख्यान रैमू पहुंची तो बस में बैठने के लिए इन्तजार कर रही बेटी और उसकी अभागी मां को यह पता भी नहीं था कि यह बस मणि देवी के लिए काल बनकर आएगी. बस जैसे ही रेमू पहुंची तो बस रोकते ही बेटी बस में बैठ गई लेकिन उसकी मां मणि देवी बस के नीचे आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान मणी देवी पत्नी सिदु राम गांव हटल,रेमू निरमंड उम्र करीब 80 साल के रूप में की है . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों में जुट गई. हादसे के बाद पूरा क्षेत्र शोक में डूबा है लेकिन अभागी बेटी की आंखों के सामने हुई इस घटना से कभी न भूलने वाला गम दे दिया है. जब एक मां अपनी बेटी को बस में बिठाने के लिए दर्दनाक मौत को गले लगा बैठी.