धर्मशाला-07 मई. भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहराता जा रहा है। इस बीच, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी मैचों पर भी संकट के बादल छा गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, 8 मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच प्रस्तावित मुकाबला रद्द किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त 11 मई को भी इसी मैदान पर एक और मैच खेला जाना है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस मैच पर भी संशय बना हुआ है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा कि राज्य को अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। मगर, सुरक्षा कारणों से गग्गल एयरपोर्ट से उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है और एयरस्पेस भी बंद कर दिया गया है।
शिमला में सीएम सुक्खू, डीजीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक चल रही है, जिसमें IPL मैचों की सुरक्षा और आयोजन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है, और धर्मशाला जैसे सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।