शिमला-28 अप्रैल. अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में पहचान बना चुका प्रदेश का जनजातीय जिला लाहुल- स्पिति अब नए रंग में नजर आएगा। लाहुल- स्पिति जितना शांत व बर्फ से लदी पहाड़ियों से भरा रहता है उतना ही नए रंग में अब महिला शक्ति के रूप में नजर आएगा । अब लाहुल- स्पिति महिला शक्ति के रूप में ऐसा पहला जिला के रूप में जाना जाएगा जहां विधायक से लेकर डीसी,एसपी और एसडीएम तक के सभी पदों पर महिला अधिकारी ही नजर आएंगी। यह प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां सब अधिकारी महिला ही हैं।
बात दें कि प्रदेश सरकार ने बीते कल ही 17 IAS अधिकारियों के तबादला किया है जिसके बाद IAS किरण भडाना को डीसी लाहुल स्पिति का कार्यभार सौंपा गया है। किरण भडाना एक ओर जहां पहली बार डीसी बनाई गईं हैं तो दूसरी ओर लाहुल स्पिति राज्य का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां MLA से लेकर SDM तक सभी अधिकारी महिला ही हैं इससे पहले प्रदेश में इस तरह का परिवर्तन कभी नहीं हुआ है जहां पूरे जिले का जिम्मा सभी महिला अधिकारी को दिया गया हो। सुक्खू सरकार ने महिला शक्ति को पूरे जिले का जिम्मा सौंपकर देशभर के लिए एक नई मिसाल पेश की है साथ ही विधायक से लेकर सभी अधिकारियों को पूरे जिले के जिम्मा मिलना भी एक सौभाग्य और गर्व की बात है।
लाहुल- स्पिति में एक ओर जहां MLA अनुराधा राणा हैं तो अब डीसी किरण भडाना होंगी ,उनके साथ जिला की SP इल्मा अफ़रोज़ तो एसडीएम केलांग आकांशा शर्मा साथ ही साथ SDM काजा शिखा पहले से ही सेवाएं दे रही हैं।DC किरण भडाना की नई नियुक्ति के बाद एक ओर जहां लाहुल स्पिति नई उपलब्धियों की बयार लिखेगा तो दूसरी ओर देशभर के लिए यह बड़ी मिसाल होगी जहां सभी MLA से लेकर सभी उच्च पदों के अधिकारी महिलाएं ही हैं। इस नए निर्णय से सीएम सुक्खू और प्रदेश एक बार फिर सुर्खियों में है और हर तरफ सीएम के इस फैसले की तारीफ हो रही है। अब महिला शक्ति को भी इस जिला को देश का सबसे अग्रणी जिला बनाने के कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि प्रदेश और लाहुल-स्पिति जिला को एक अग्रणी जिला व राज्य के रूप में जाना जाए।