Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeताजा खबरBreaking: देशभर के 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी NEET परीक्षा,14...

Breaking: देशभर के 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी NEET परीक्षा,14 जून को आएगा परिणाम

शिमला-04 मई.राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी (NEET UG 2025) का आयोजन आज यानी 4 मई 2025 को देशभर के 552 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों एवं 14 विदेशी सेंटर्स पर करवाया गया है। इस बार एग्जाम एक ही दिन व एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 तक संपन्न हुआ। देश में मेडिकल और डेंटल कोर्सेज जैसे MBBS, BDS, AYUSH, नर्सिंग और दूसरे मेडिकल कोर्स में दाखिले का यह एकमात्र रास्ता है। इस साल लगभग 23 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जो इसे भारत की सबसे बड़ी स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक बनाता है।

पेपर संपन्न होने के बाद छात्रों ने पेपर को मीडियम स्तर का बताया है। कुछ स्टूडेंट्स को भौतिकी तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री का सेक्शन कठिन लगा है। ओवरऑल स्टूडेंट्स ने पेपर अच्छा होने होने की उम्मीद जताई है। विषय के अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लम्बा था। इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के और बाकी के प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे। बहुविकल्पीय प्रकार वाले प्रश्न मुश्किल थे। एक दो प्रश्न छोड़कर सभी प्रश्न सिलेबस के अंतर्गत ही थे। इसके अलावा केमिस्ट्री सेक्शन को आसान से मध्यम की ओर बताया गया है। प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न एनसीईआरटी से भी लिए गए हैं। अनुभाग A और B में कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान से समान संख्या में प्रश्न थे।इन सबके अतिरिक्त जूलॉजी सेक्शन आसान से मध्यम था लेकिन कुछ इसमें कुछ मुश्किल प्रश्न भी शामिल थे। प्रश्न पत्र में सवाल 11वीं एवं 12वीं का पाठ्यक्रम के आधार पर ही थे।परीक्षा संपन्न होने के बाद अब एनटीए की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा और इसके बाद 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जायेगा। ब्रोशर में दी गई डिटेल के मुताबिक रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जायेगा।

बता दें कि नीट यूजी एग्जाम में इस वर्ष भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए होगा। प्रश्न पत्र में कुल 4 खंड (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी) होंगे। प्रत्येक खंड के सेक्शन ए से 35 प्रश्न हल करने होंगे वहीं सेक्शन बी में दिए गए 15 प्रश्नों में से कुल 10 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित किये गए हैं। इस परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई यानि कि 1 अंक की कटौती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img